वोट के लिए कुछ भी करेंगे... गटर में घुसना पड़े तो घुस पड़ेंगे... कूड़े के ढेर में फोटो सेशन करना पड़े कर लेंगे... लेकिन वोट तो हम ही लेकर रहेंगे... आप भी जानिए अपने पड़ोसी मुल्क में सफेद बुर्राक कुर्ता-पैजामा और रंगीन गॉगल्स झाड़े अयाज के बारे में... जिनका इनदिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। अपने प्रचार के लिए चाय बेचने से लेकर साइकिल चलाने तक और कूड़े के ढेर से लेकर गटर के पानी तक में जाने से उन्हें कोई परहेज नहीं है। दरअसल पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होना है। सफाई के मुद्दे पर जोर देकर चुनाव लड़ रहे अयाज मेमन की तस्वीरें और वीडियो आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे।
कूड़े के ढेर में बेफ्रीकी से बैठे अयाज मेमन मोतीवाला

पाकिस्तान में चुनावी गहमा-गहमी के बीच अजीबो-गरीब प्रत्याशी चुनावी मैदान में मौजूद हैं जो कभी कूड़े तो कभी गटर में घुस कर फोटो खिंचा कर लोगों को आकर्शित कर रहे हैं।
जीत का निशान दर्शाते अयाज मेमन मोतीवाला

देखिए कैसे आराम से कूड़े के लिए रखे गए डिब्बे में जीत के निशान को दर्शाते अयाज मेमन मोतीवाला। इन दिनों अयाज मेमन मोतीवाला कभी सीवर में घुसकर, कभी सीवर के बहते पानी में लेटकर, कभी कूड़े के ढेर के बीच बैठकर जनता से वोट मांग रहे हैं।
गटर में घूसे अयाज मेमन

अयाज मेमन सफाई को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए गंदगी में रहकर प्रचार कर रहे हैं ।