शिव की प्रिय नगरी काशी। अविमुक्त क्षेत्र काशी। भगवान शिव यहां स्वयं पार्वती के साथ राज राजेश्वर स्वरूप में विराजमान हैं। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग में शिव और शक्ति दोनों विराजते हैं और ऐसा अद्भुत संयोग दुनिया में कहीं नहीं है। मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ काशी में गुरु और राजा के रूप में विराजते हैं। अगली स्लाइड पर क्लिक कर देखें...।