गणतंत्र का सीधा मतलब है गण का तंत्र यानी आम आदमी का तंत्र। इसके मायने हैं देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में उनका प्रयास देश की सूरत बदल सकता है। देश अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है और ऐसे में उस दौर में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आम जन के मन में गणतंत्र पर अपने-अपने विचार हैं। पढ़े विस्तार से, अगली स्लाइड में...