प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली पर वाराणसी आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के दस हजार जवानों के साथ ही बीस आईपीएस को सौंपी गई है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का एसपीजी टीम समेत सुरक्षा अधिकारियों ने जायजा लिया।