प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की ऐतिहासिक देव दीपावली में पहली बार शामिल होंगे। इतना ही नहीं, विश्वविख्यात देव दीपावली में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर काशी में जबरदस्त उत्साह है। साथ ही पावन धरा काशी पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनव प्रयोग करेंगे।
पीएम काशी में यातायात के तीनों साधनों का प्रयोग करते हुए करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक प्रवास करेंगे। जीवनदायिनी गंगा को नमन करते हुए पीएम मोदी काशी की जनभावना को भी पढ़ेंगे और गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी पहल कर सकते हैं। इसको लेकर काशी ही नहीं बल्कि समूचा पूर्वांचल उत्साह से लबरेज है।
पीएम काशी में यातायात के तीनों साधनों का प्रयोग करते हुए करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक प्रवास करेंगे। जीवनदायिनी गंगा को नमन करते हुए पीएम मोदी काशी की जनभावना को भी पढ़ेंगे और गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी पहल कर सकते हैं। इसको लेकर काशी ही नहीं बल्कि समूचा पूर्वांचल उत्साह से लबरेज है।