प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम जलमार्ग से ललिता घाट पहुंचे। निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर होते हुए पीएम बाबा दरबार गए। इसके पश्चात प्रधानमंत्री चुनार के लाल गुलाबी पत्थरों से बन रहे प्रदक्षिणा मार्ग के बीच से होते हुए मंदिर चौक बिल्डिंग पहुंचे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीतल से निर्मित एक शंख और अंगवस्त्रम भेंट किया। यह विशेष उपहार पाकर पीएम गदगद नजर आए।