प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद काशीवासियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। इन सहूलियतों से बदलते बनारस की विकास की गति और तेज होगी। स्थानीय लोगों के साथ ही दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में योगी सरकार के दूसरी बार सत्तासीन होने के बाद पहली बार काशी पहुंचे पीएम मोदी ने 17 सौ करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। पीएम के हाथों मिलने वाली सौगात से बदलते बनारस की सूरत में चार चांद लगेंगे।
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को रिटर्न गिफ्ट दिया प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद पीएम की ओर से लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं से काशी की मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा। इनमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन आदि शामिल हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखें परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को रिटर्न गिफ्ट दिया प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद पीएम की ओर से लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं से काशी की मूलभूत सुविधाओं का विकास होगा। इनमें सड़क, बिजली, पानी, सीवर, पर्यटन, धार्मिक पर्यटन आदि शामिल हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखें परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट।