प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जग विख्यात देव दीपावली में शामिल होने के लिए सोमवार को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में आएंगे। इसके मद्देनजर जिले में हाई एलर्ट घोषित किया गया है। गंगा घाटों से लेकर जिले भर में चप्पे-चप्पे की चौकसी की जा रही है। प्रधानमंत्री के बाह्य सुरक्षा घेरे में 20 आईपीएस के नेतृत्व में 11 हजार से अधिक पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों की मानीटरिंग सीसी कैमरों से की जा रही है। प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले जवानों को रविवार को पुलिस लाइन में बताया गया कि उनका पूरा ध्यान भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर रहे।
प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों की मानीटरिंग सीसी कैमरों से की जा रही है। प्रधानमंत्री की बाह्य सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाले जवानों को रविवार को पुलिस लाइन में बताया गया कि उनका पूरा ध्यान भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर रहे।