कहते हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो दूसरों की खुशियों की खातिर खुद की खुशियों की परवाह नहीं करते हैं। वाराणसी के मिर्जामुराद निवासी सूबेदार यादव उनमें से एक हैं। अपनी मोटरसाइकल को गिरवी रखकर सूबेदार ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में आने वाले मरीजों के परिजनों के रहने के लिए आशियाना बना दिया है। भीषण ठंड में यहां लोग रह रहे हैं।