यूपी के गाजीपुर जिले में हुई आनर किलिंग की घटना में पुलिस की जांच के दौरान एक और खुलासा हुआ है। इचवल गांव निवासी सोनाली सिंह के पिता ने सैदपुर के किसी साइबर कैफे से 22 फरवरी को सोनाली की गुमशुदगी का ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया था।
उसकी ओर से ऐसा पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए किया गया था, लेकिन दांव उल्टा हो गया और इसके चलते पुलिस का शक और गहरा हो गया था।
दरअसल, चचेरी बहन की सगाई पर अमेठी से छुट्टी लेकर गाजीपुर के अपने गांव बभनौली आया पुलिसकर्मी अजय यादव 22 फरवरी को रामपुर गांव के बाहर सिवान में गोली लगने से घायल मिला था। इलाज के दौरान वाराणसी में उसकी मौत हो गई थी।
उसकी ओर से ऐसा पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए किया गया था, लेकिन दांव उल्टा हो गया और इसके चलते पुलिस का शक और गहरा हो गया था।
दरअसल, चचेरी बहन की सगाई पर अमेठी से छुट्टी लेकर गाजीपुर के अपने गांव बभनौली आया पुलिसकर्मी अजय यादव 22 फरवरी को रामपुर गांव के बाहर सिवान में गोली लगने से घायल मिला था। इलाज के दौरान वाराणसी में उसकी मौत हो गई थी।