टैगोर टाउन की डॉ. रीना सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उनके पति डॉ. आलोक सिंह को गुरुवार की रात जिला जेल की सलाखों के पीछे नींद नहीं आई। जेल सूत्रों ने बताया कि डॉ. आलोक रात भर बैरक नंबर 10 में 140 बंदियों के बीच कभी करवट बदल रहे थे तो कभी टहलने लग जा रहे थे। जिला जेल का भोजन भी उन्हें रास नहीं आया और शुक्रवार को अन्य बंदियों से दूरी बना कर गुमसुम से बैरक में ही बैठे रहे। वहीं, डॉ. आलोक के बारे में जानने के लिए उनकी बैरक के बंदियों में खासी उत्सुकता देखी गई।