चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के खरौझा गांव में फिल्म अतरंगी रे शूटिंग चल रही है। गांव के लोग कोरोना वायरस को लेकर चिंतित हैं। शूटिंग में आए दिन बाहर से अभिनेता-अभिनेत्रियों सहित फिल्म से जुड़े लोग लोगों का आना बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीण कोरोना वायरस के फैलने की आशंका से सशंकित हैं। वहीं लखनऊ में चल रही फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई है।