फिजिकल एक्सपो से किफायती वर्चुअल फेयर
फिजिकल एक्सपो के मुकाबले वर्चुअल एक्सपो बेहद किफायती साबित हो रहा है। प्रतिभागी नगर के हामिद अंसारी कहते हैं कि इसमें भाग लेने के लिए मुझे केवल 15 हजार रुपये चुकाने पड़े, जबकि फिजिकल एक्सपो में चार दिन भाग लेने में कम से कम दो लाख रुपये खर्च करने पड़ते थे। बताया कि फिजिकल फेयर के मुकाबले वह इसे बेहतर समझते हैं।वह इसलिए कि तीन दिन में 36 विजिटर हमारे उत्पादों का अवलोकन कर चुके हैं। कई लोगों से वार्ता का भी अवसर मिला है। आयातकों से वार्तानुसार उन्हें सस्ते कालीन चाहिए। ऐसे में हमारे जूट रग्स और वूलेन दरी की पूछ ज्यादा है। उन्होंने कहा कि खरीद हो तभी फेयर को सफल माना जाएगा, ऐसा नहीं है। हमारे स्टाल पर लगातार खरीदार आ रहे हैं और मुझसे वार्ता कर रहे हैं। यही इस फेयर को सफल बना देता है। आने वाले दिनों में इस तरह के फेयर का प्रचलन बढ़ेगा।