बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में कोटे के चयन के लिए आयोजित खुली बैठक में खूनी संघर्ष के बीच पुलिस के चंगुल में आया मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह आराम से भाग निकला, इसे लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। वहीं, पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि धीरेंद्र की बैरिया विधायक से नजदीकी के कारण उसके सियासी रसूख को देखते हुए पुलिस ने उसे आसानी से जाने दिया।