हालांकि, जब उनसे बात की गई तो उन्होंने जिले से बाहर जाने की बात स्वीकार की, लेकिन कहां जा रहे हैं ये नहीं बताया। इस बीच ये अफवाह उड़ने लगी कि दुर्जनपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के समर्थन को लेकर पार्टी उनसे नाराज है और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें लखनऊ तलब किया है।