जिला कारागार से पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप कराया। उसके बाद आरोपी को 11 बजे रेवती थाना लेकर आई। अधिवक्ता बृजेश सिंह थाने पर साथ रहे। वहां उससे एक बंद कमरे में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने पूछताछ की। आवश्यक पूछताछ करने के बाद पुलिस धीरेंद्र को दुर्जनपुर स्थित उसके आवास पर ले गई। यहां उससे उस असलहे के बारे में जानकारी ली, जिससे उसने गोलियां चलाई थीं। अभी पुलिस आरोपी के घर में आरोपी के साथ बातचीत में लगी हुई है।