क्रैश होने के बाद एयरक्राफ्ट के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए। विमान का मलबा इकट्ठा किया गया। पता चला कि विमान के मलबे पर फ्रांसीसी कंपनी सोकाटा का नाम दर्ज है। यह फ्रांस की एक एविएशन कंपनी है जो व्यावसायिक विमान, छोटे व्यक्तिगत या प्रशिक्षण विमान के साथ ही एयरबस भी बनाती है। टीबी-20 टाइप के इस विमान पर फरवरी 1999 की तारीख पड़ी हुई थी।