कानपुर के नर्सिंगहोम में भर्ती उन्नाव कांड की पीड़ित किशोरी के मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज किए हैं। एसपी के अनुसार पीड़िता ने वहीं बोला जो आरोपियाें ने पुलिस को बताया। उनके खेत पहुंचने के कुछ देर बाद आरोपी विनय अपने साथी सचिन के साथ नमकीन (टेढे़-मेढ़े) लेकर पहुंचा और खिलाने के बाद उसे व अन्य किशोरियों को पानी पिला दिया।