रेडियो प्रोग्राम के जरिए जानकारी हासिल कर प्याज का बीज घर पर तैयार करते हैं। उनका कहना है नवंबर माह में प्याज की गठिया रोपते हैं। जिसका बीज मार्च महीने में तैयार हो जाता है। जिसे बेचकर कमाई करते हैं। करकोली गांव के पूर्व प्रधान जय किशोर मौर्य के पुत्र दिलीप कुमार मौर्य कहते हैं कि उन्होंने डेढ़ बीघा पपीता तथा तीन बीघा केले की खेती की है। यू-ट्यूब के जरिए तकनीकी खेती शुरू किए हैं।