जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सीमा पार से की गई फायरिंग में सहारनपुर का सपूत नायक निशांत शर्मा शहीद हो गया। पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग के दौरान 18 जनवरी को निशांत शर्मा घायल हो गए थे। उनका ऊधमपुर स्थित कमांड अस्तपताल में उपचार चल रहा था।
वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी मोहर सिंह की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा को निशांत की शहादत के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, इस सूचना के बाद निशांत के परिवार में कोहराम मच गया।
वहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निशांत ने अंतिम सांस ली। जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी मोहर सिंह की ओर से जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा को निशांत की शहादत के बारे में जानकारी दी गई। वहीं, इस सूचना के बाद निशांत के परिवार में कोहराम मच गया।