मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ राशिद उर्फ सिपइया ने अपराध की दुनिया में चलता-फिरता बदमाश के नाम से पहचान बना रखी थी। अपने गिरोह के साथियों के साथ पंजाब में चादर और फूल बेचने के धंधे की आड़ में वह वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करता था। फूल बेचने के बहाने ही पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा और बुआ के परिवार के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
पंजाब के पठानकोट के थरियाल गांव में रात के वक्त छत पर सो रहे ठेकेदार अशोक कुमार और परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई कौशल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बुआ आशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। दूसरे फुफेरे भाई की सास भी इस वारदात में घायल हुई थी।
पंजाब के पठानकोट के थरियाल गांव में रात के वक्त छत पर सो रहे ठेकेदार अशोक कुमार और परिजनों को गंभीर रूप से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई कौशल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बुआ आशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। दूसरे फुफेरे भाई की सास भी इस वारदात में घायल हुई थी।