मुरादाबाद के मझोला के चर्चित ध्रुव अपहरण कांड में नया मोड़ आ गया है। आरोपी मां शिखा के बचाव में उसका पति आ गया है। शिखा के पति गौरव ने भी शिखा और अशफाक के पक्ष में शपथ पत्र देते हुए कहा था कि उनका कोई दोष नहीं है। पुलिस ने उन्हें फर्जी फंसाया। इसलिए जमानत दी जाए। इस जमानत याचिका पर सोमवार को बहस हुई।