वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार दोपहर अपहरण कांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ध्रुव की मां शिखा की तेलंगाना राज्य के जिला निजामाबाद के जलालपुर गांव निवासी मो. अशफाक से दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों पहले फेसबुक पर ही चैटिंग करते थे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर पर बातचीत शुरू कर दी। आरोपियों ने कबूला है कि वह मुरादाबाद, मेरठ और रामनगर में मुलाकात कर चुके हैं।