जानकारी के मुताबिक अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव हिसावटी के मनोज कुमार की बरात बुधवार को सम्भल जनपद के कस्बा चंदौसी की मोहल्ला चुंगी आई थी। जहां उसकी शादी शिवानी से हुई। गुरुवार सुबह विदाई के बाद मनोज पत्नि संग कार से अपने घर के लिए निकला। बताया जा रहा कि दंपति के साथ कार में दूल्हे की बहन, भाभी और एक बच्चा सवार था।