उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में हैदरपुर वैटलैंड इन दिनों प्रवासी पक्षियों से गुलजार है, यहां मलार्ड पक्षी अपनी सुंदरता से चार चांद लगा रहा है। वैटलैंड में केवल चार ही मलार्ड पक्षी हैं। इनमें मादा तो सामान्य हैं, लेकिन नर पक्षी में बहुत अधिक सुंदर है। दूसरे प्रजाति के सैकड़ों पक्षियों के झुंड में भी मलार्ड पक्षी का नर अलग ही दिखाई दे रहा है।