भारतीय किसान यूनियन ने देश में लागू किए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में और पंजाब के किसानों के समर्थन में नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। किसानों ने दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर नावला कोठी पर धरना दिया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में आरपार की लड़ाई होगी। आंदोलन से ही किसान बचेगा। इसके बाद, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में किसान दिल्ली के लिए कूच कर गए।