एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक जनवरी से 30 सितंबर तक दो करोड़ 82 लाख 97 हजार शमन शुल्क वसूला जा चुका है। 31761 वाहनों के ई-चालान काटे गए हैं। लॉकडाउन के दौरान चालान में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं 2019 में 2.47 करोड़ रुपये चालान और शमन शुल्क से वसूले गए थे।