मेरठ जनपद के खैरनगर प्रकरण में हत्यारोपी पूर्व पार्षद सऊद फैजी, शाद और आरिफ को पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेकर आएगी। मुकदमे की विवेचना कर रहे निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी ने जेल पहुंचकर हत्यारोपियों के बयान दर्ज किए।
निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी आरोपियों की रिमांड के लिए न्यायालय में अर्जी डालेंगे। उधर, छठे दिन भी बेटी कोनेन का शव गंगनहर में नहीं मिला है।
निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी आरोपियों की रिमांड के लिए न्यायालय में अर्जी डालेंगे। उधर, छठे दिन भी बेटी कोनेन का शव गंगनहर में नहीं मिला है।