मेरठ में प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी व पड़ोसियों के साथ मिलकर अपने मासूम बेटे-बेटी की हत्या करने निशा बेग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में हत्यारोपी निशा एक गीत पर ठुमके लगाती दिख रही है।
यह वीडियो करीब दो महीने पुराना बताया जा रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर लोग कई तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं।
ये थी पूरी वारदात
खैरनगर निवासी निशा बेग ने प्रेमी (पूर्व पार्षद) के साथ मिलकर अपने दस साल के बेटे और छह साल की बेटी की हत्या कर दी थी। दोनों बच्चों के शव गंगनहर में भोला झाल पर फेंकना बताया था। पुलिस ने पूर्व पार्षद, महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर स्थित गूलर वाली गली में शाहिद बेग अपनी पत्नी निशा बेग, बेटे मेराब (10) व बेटी कोनेन (6) के साथ रहते हैं। मेराब सेंट जोंस स्कूल में कक्षा तीन और कोनेन सेंट जोंस गर्ल्स स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी।
बताया गया कि शाहिद लालकुर्ती पैठ में जूते की दुकान पर नौकरी करते हैं। बीते बुधवार शाम 7:30 बजे दोनों भाई-बहन लापता हो गए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस दिनभर सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।
इसके बाद सर्विलांस से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच-पड़ताल की गई। जिसमें पूर्व पार्षद सऊद फैजी और बच्चों की मां निशा की लंबी बातचीत होना मिला था। वारदात के बाद पूर्व पार्षद भाग गया था।