बता दें कि मोहल्ला पीर जादगान में माबूत खां निवासी टेहरकी का मकान है। गुरुवार सुबह परिवार के सभी सदस्य घर में बैठे हुए थे। इसी दौरान अचानक मकान में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला मकान सहित आसपास के करीब आधा दर्जन मकान भरभराकर ढह गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।