मेरठ में पावली खुर्द निवासी एलएलबी के छात्र प्रयाग चौधरी के हत्यारोपी सनी काकरान व अतुल जाट की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। दोनों आरोपियों पर इंचौली थाने में गैंगस्टर लगा था जिसके चलते संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि पांच राज्य में दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसकी जानकारी मेरठ पुलिस ने मांगी है।
हत्यारोपी सनी काकरान निवासी पावली खुर्द और अतुल जाट निवासी चिंदौड़ी इंचौली ने दिल्ली के गोगी और हरियाणा के लारेंस गैंग से हाथ मिलाया हुआ था। दिल्ली के बदमाश नसरूद्दीन, संदीप और अवनीश भी उनके गैंग में शामिल हैं। पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हत्यारोपी सनी काकरान निवासी पावली खुर्द और अतुल जाट निवासी चिंदौड़ी इंचौली ने दिल्ली के गोगी और हरियाणा के लारेंस गैंग से हाथ मिलाया हुआ था। दिल्ली के बदमाश नसरूद्दीन, संदीप और अवनीश भी उनके गैंग में शामिल हैं। पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।