मेरठ जनपद में पुलिस ने खैरनगर में मासूम बच्चों की हत्या के मामले में हत्यारोपियों को रिमांड पर लेकर दोबारा क्राइम सीन दोहराने की तैयारी कर ली है।
वहीं बृह्स्पतिवार को मुकदमे के विवेचक निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी ने पांच घंटे तक जेल में हत्यारोपियों से पूछताछ की है। उधर, सातवें दिन भी बेटी कोनेन का शव का गंगनहर नहीं मिला है।
वहीं बृह्स्पतिवार को मुकदमे के विवेचक निरीक्षक अपराध बीके त्रिपाठी ने पांच घंटे तक जेल में हत्यारोपियों से पूछताछ की है। उधर, सातवें दिन भी बेटी कोनेन का शव का गंगनहर नहीं मिला है।