मेरठ के खैरनगर में दो बच्चों मेराब और कोनेन के हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए गूलर वाली गली में पोस्टर चस्पा किए गए हैं। हत्या में नामजद मां निशा बेग, उसके प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी और अन्य आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक, खैरनगर निवासी शाहिद बैग ने बताया कि 23 मार्च की रात को पत्नी निशा और उसके प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी, पड़ोसी साद, आरिफ, महिला मुसर्रत, पत्नी महताब, कोसर पत्नी अफसर ने तंत्र-मंत्र और प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव गंगनहर में फेंके थे। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक, खैरनगर निवासी शाहिद बैग ने बताया कि 23 मार्च की रात को पत्नी निशा और उसके प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी, पड़ोसी साद, आरिफ, महिला मुसर्रत, पत्नी महताब, कोसर पत्नी अफसर ने तंत्र-मंत्र और प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव गंगनहर में फेंके थे। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।