जिले के काकरौली थानाक्षेत्र में दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम देते हुए एक पिता ने तांत्रिक के कहने पर अपनी ढाई साल की बेटी की बलि दे दी। हत्यारोपी पिता ने आधी रात को मासूम बेटी की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी और इसके बाद जंगल में लेजाकर शव को जमीन में दफना दिया।
सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी वाजिद पुत्र खुर्शेद अपनी पत्नी रिहाना और 5 बच्चों के साथ खाईखेड़ा स्थित एक भट्टे पर ईंट पाथने का काम करता है। मेरठ के रसीदनगर निवासी इरफान पुत्र रफीक भी भट्टे पर ही श्रमिक है, जो तांत्रिक भी है।
सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी वाजिद पुत्र खुर्शेद अपनी पत्नी रिहाना और 5 बच्चों के साथ खाईखेड़ा स्थित एक भट्टे पर ईंट पाथने का काम करता है। मेरठ के रसीदनगर निवासी इरफान पुत्र रफीक भी भट्टे पर ही श्रमिक है, जो तांत्रिक भी है।