मैरुन रंग के जरीदार लहंगे में दुल्हन तो दूल्हे का दुशाला भी मैरुन और ज़रीदार। सहरे के रंग से लेकर शेरवानी का रंग भी दुल्हन के लहंगे जैसा। कोरोना काल में शादी समारोह भले सादगी और कम मेहमानों के साथ हों, मगर युवा स्टाइल से समझौता नहीं कर सकते। शादियों में इस बार मैचिंग कपल ड्रेस का जादू चल रहा है। डिजायनर से खास मैचिंग परिधान शादियों के लिए तैयार कराए जा रहे हैं।