बताया गया कि पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिन पूर्व बाइक सवार दंपती से लूटपाट की थी। खरखौदा पुलिस ने रविवार को अतराड़ा-खासपुर संपर्क मार्ग पर गैस गोदाम के पास बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों बदमाशों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से दो तमंचे व एक चाकू बरामद किया है।