यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को एक साध्वी का निर्वस्त्र अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। साध्वी के गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिसके चलते पुलिस उनकी गला घोंटकर हत्या किए जाने का अनुमान लगा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के पास झाड़ियों से स्विफ्ट कार को भी बरामद किया है। कस्बा भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर सोनाली नदी के निकट से भोकरहेड़ी और हाजीपुर के लिए खोले के बीच होकर जाने वाले कच्चे मार्ग से करीब 500 मीटर तक कार जाने के निशान हैं। वहीं 200 मीटर तक लाश को घसीटे जाने के भी निशान मिले हैं। आगे तस्वीरों के जानिए पूरा अपडेट-