उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से करीब दो साल पहले फरार हुए मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो की कोठी पर आखिरकार बुलडोजर चल ही गया। कमिश्नर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस और एमडीए की टीम ने गुरुवार सुबह न्यू पंजाबीपुरा कॉलोनी पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। एमडीए की जांच में बद्दो की कोठी अवैध मिली। इसलिए आज इसे पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। एमडीए की टीम के साथ कई थानों की पुलिसफोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।