20 साल का शेमान खान पुलिस की तीन गोलियों से जिंदगी भर कराहता रहेगा। नौ भाई बहनों में आठवें नंबर का शेमान ने गुरुवार को मुठभेड़ की कहानी बताकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न लगा दिया। बोला कि एम्स के डॉक्टर उसे यहां तक कह चुके हैं कि हमने तो अपना काम कर दिया, अब आगे तुम्हारा नसीब है।