बिजनौर से बलिया तक गंगा सर्किट बनाने की कवायद चल रही है। बिजनौर के बालावाली, महात्मा विदुर की कुटी व गंगा बैराज को गंगा सर्किट में शामिल करने के बाद कॉरीडोर बनाने का बीड़ा उठाया गया है। ये आपस में जुड़े तो धार्मिक पर्यटन बढ़ने के साथ जिले में विकास की नई बयार बहेगी। पर्यटन के पटल पर बिजनौर अलग से चमकेगा।
बिजनौर से बलिया तक गंगा किनारे के 27 शहरों व जिलों के धार्मिक स्थलों को गंगा सर्किट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। बिजनौर के महात्मा विदुर की कुटी, बालावाली, व गंगा बैराज को गंगा सर्किट में शामिल करने की कवायद चल रही हैं। जिले में धार्मिक स्थलों को गंगा से जुड़ने से जिले में पर्यटन केंद्र के रूप में ये विकसित होंगे। तमाम पर्यटकों की फिर यहां आने की संभावना है।
बिजनौर से बलिया तक गंगा किनारे के 27 शहरों व जिलों के धार्मिक स्थलों को गंगा सर्किट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। बिजनौर के महात्मा विदुर की कुटी, बालावाली, व गंगा बैराज को गंगा सर्किट में शामिल करने की कवायद चल रही हैं। जिले में धार्मिक स्थलों को गंगा से जुड़ने से जिले में पर्यटन केंद्र के रूप में ये विकसित होंगे। तमाम पर्यटकों की फिर यहां आने की संभावना है।