ग्राम भावलपुर में एक बीघा पट्टा पुशेलाल कोरी को सन् 1995 में हुआ था। वहीं पर सुरेश दिवाकर के 7.75 बीघा खेत हैं। जो कि छिबरामऊ बिधूना फोरलाइन पर आता हैं। सुरेश दिवाकर ग्राम पाह के निवासी हैं। मंगलवार को पुशेलाल कोरी निवासी भावलपुर अपने पट्टा की एक बीघा जमीन पर मिट्टी डालवा रहे थे। वहीं पर सुरेश दिवाकर और पुशेलाल में विवाद हो गया।