औरैया जिले में दिबियापुर क्षेत्र के कनारपुर से मासूम युग के अपहरण के पीछे उसके चाचा, उसकी प्रेमिका व दोस्तों का हाथ सामने आया। पुलिस पूछताछ में मास्टर माइंड ने बताया कि उसने हाल ही में प्रेमिका से शादी की थी। दोनों ऐश की जिंदगी गुजारना चाहते थे। लिहाजा प्रेमिका के साथ मिलकर युग के अपहरण की साजिश रची।
इसके बाद 20 लाख की फिरौती मांगी। मासूम के जागने से होने वाले खतरे से बचने के लिए उसे नींद की गोलियां खिलाकर सुलाते रहे। पूर्व में भी दो बार अपहरण करने में नाकामयाब होने की बात भी स्वीकारी है। पुलिस आरोपियों के अन्य प्रदेशों में आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
मासूम युग के अपहरण में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक ओर जहां किशोर की तलाश जारी रखी तो वहीं दूसरी ओर आरोपियों को अपने जाल में फंसाने के लिए रुपये देने का झांसा दिया। पुलिस ने घटना के 12 घंटों के अंदर बच्चे को तीन आरोपियों संग कासगंज से सकुशल बरामद कर लिया।