फतेहपुर जिले में बिंदकी थाना क्षेत्र के धागा कारोबारी हत्याकांड में फरार चल रहे पांचवें आरोपी को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी धागा कारोबारी की पत्नी पूनम का प्रेमी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी बोला कि कारोबारी की हत्या में वह लोग नहीं फंसते, तो मुंबई में ऐशोआराम की जिंदगी जीता।
इसी बुरे सपने को पूरा करने के लिए पूनम के पति को ठिकाने लगाया है। बिंदकी कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि कारोबारी अमित हत्याकांड में कानपुर साढ़ थाना क्षेत्र के वीरनखेड़ा निवासी अविनाश यादव उर्फ उमेंद्र को जेल भेजा गया
है।
अविनाश और धागा कारोबारी की पत्नी पूनम के बीच अवैध संबंध थे। पति की हत्या के लिए पूनम ने सात लाख की सुपारी में 85 हजार रुपये एडवांस अविनाश के खाते में भेजे थे। वारदात से दो दिन पहले बाइक से अविनाश हिस्ट्रीशीटर शेरा को अमित का घर दिखाने आया था।
इसी बुरे सपने को पूरा करने के लिए पूनम के पति को ठिकाने लगाया है। बिंदकी कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि कारोबारी अमित हत्याकांड में कानपुर साढ़ थाना क्षेत्र के वीरनखेड़ा निवासी अविनाश यादव उर्फ उमेंद्र को जेल भेजा गया
है।
अविनाश और धागा कारोबारी की पत्नी पूनम के बीच अवैध संबंध थे। पति की हत्या के लिए पूनम ने सात लाख की सुपारी में 85 हजार रुपये एडवांस अविनाश के खाते में भेजे थे। वारदात से दो दिन पहले बाइक से अविनाश हिस्ट्रीशीटर शेरा को अमित का घर दिखाने आया था।