इस पर निर्मला की दोनों बेटियों नीरज (17) और नीलम (15) ने मां को बचाने का प्रयास किया तो रामबाबू ने तीनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस पर मां और दोनों बेटियां पास ही स्थित एक खेत में जाकर छिप गई।
कुछ देर शराब क नशे में गुस्साया रामबाबू भी खेत पर पहुंच गया और फिर से पत्नी निर्मला को पीटने लगा। यहां पर भी उसकी बेटियों के साथ धक्का मुक्की हुई। इसी दौरान रामबाबू ने तिली बांधने वाली रस्सी से बेटी नीरज का गला घोटकर उसे मौत की नींद सुला दिया।