पिता ने बताया कि बेटी ने इसी साल कक्षा आठ की परीक्षा पास कर नौवीं में दाखिला लिया था। बेटी की खुदकुशी ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। बताया कि दो भाई और पांच बहनों में वह सबसे छोटी थी। उधर, घटना के बाद गांव में सदर कोतवाली, मानिकपुर थाना, रैपुरा थाना और सरैंया पुलिस चौकी का फोर्स तैनात किया गया है।
सदर कोतवाली प्रभारी जयशंकर सिंह फोर्स संग किशोरी के घर के पास मौजूद थे। जिस तरह से गांव में पुलिस बल अलर्ट हुआ और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार को पुलिस वाहन में शव लेकर भारी फोर्स गांव पहुंचा उसने हाथरस कांड की याद ताजा करा दी। किशोरी की चार बहनों की शादी हो चुकी है।