50 बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई रामभवन के खिलाफ सुबूत एकत्र करने में सीबीआई की कई टीमें बांदा-चित्रकूट सहित आसपास के जिलों में सक्रिय हैं। एक टीम बांदा में जेई के रिमांड प्रक्रिया के लिए पहुंची। दूसरी टीम चित्रकूट स्थित जेई के मकान और आसपास की बस्ती में उसके खिलाफ सबूत खंगालने पहुंची।