उन्नाव जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लोधाटीकुर गांव के सामने हुए हादसे में मृत दंपती सहित सभी पांच शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया। देर रात पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किए। शवों को उठाने में भाई व अन्य परिजनों के हाथ कांप गए।
परिजन उन्नाव से शव लेकर चले ही थे, तभी लखनऊ केजेएमयू में भर्ती दोनों बच्चों की भी मौत होने की सूचना मिल गई। परिवार के लोग पांच शव लेकर बाराबंकी निकले, जबकि मृतक का भाई दो और शवों को लेने के लिए मेडिकल कॉलेज चला गया।
मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आगरा और वृंदावन घूमकर बाराबंकी जाते समय व्यापारी दिनेश राजपूत की कार में औरास थाना क्षेत्र में लोधा टीकुर गांव के पास पीछे चल रही कार ने ओवरटेक करते समय टक्कर मारते हुए निकल गई थी।
परिजन उन्नाव से शव लेकर चले ही थे, तभी लखनऊ केजेएमयू में भर्ती दोनों बच्चों की भी मौत होने की सूचना मिल गई। परिवार के लोग पांच शव लेकर बाराबंकी निकले, जबकि मृतक का भाई दो और शवों को लेने के लिए मेडिकल कॉलेज चला गया।
मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आगरा और वृंदावन घूमकर बाराबंकी जाते समय व्यापारी दिनेश राजपूत की कार में औरास थाना क्षेत्र में लोधा टीकुर गांव के पास पीछे चल रही कार ने ओवरटेक करते समय टक्कर मारते हुए निकल गई थी।