औरैया जिले में अयाना थाना क्षेत्र के गांव में आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनी काली करतूतों व बचने के लिए शव को घटना स्थल से दूर फेंकने की बात कबूली।
मृतका के पिता ने फूट-फूट कर रोते हुए बताया कि घटना के आधा घंटे पहले वह बेटी से मिलकर आया था। तभी बेटी को साथ लिए आता तो अनहोनी होने से बच जाती। वहीं मासूम के साथ हुई निर्ममता पूर्ण हत्या की घटना से बीहड़ भी अपनी पुरानी यादों को याद कर कराह उठा।
डाकूओं के खात्मे के बाद से बीहड़ की जमीन शांति और अमन की जिंदगी देने में कई गुना आगे बढ़ चुकी है। बीती शुक्रवार की शाम को अयाना थाना क्षेत्र के गांव में आठ साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना से लंबे समय बाद एक बार फिर बीहड़ अपने पुराने अतीत को याद कर तड़पता नजर आया।
मृतका के पिता ने फूट-फूट कर रोते हुए बताया कि घटना के आधा घंटे पहले वह बेटी से मिलकर आया था। तभी बेटी को साथ लिए आता तो अनहोनी होने से बच जाती। वहीं मासूम के साथ हुई निर्ममता पूर्ण हत्या की घटना से बीहड़ भी अपनी पुरानी यादों को याद कर कराह उठा।
डाकूओं के खात्मे के बाद से बीहड़ की जमीन शांति और अमन की जिंदगी देने में कई गुना आगे बढ़ चुकी है। बीती शुक्रवार की शाम को अयाना थाना क्षेत्र के गांव में आठ साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना से लंबे समय बाद एक बार फिर बीहड़ अपने पुराने अतीत को याद कर तड़पता नजर आया।