कानपुर में शाम चार बजे तक धूप रहने के बाद अचानक से आए बादलों ने मौसम बदल दिया। पश्चिमी विक्षोभ 6 घंटे पहले ही सक्रिय हो गया। जिससे शाम के समय महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इसके साथ बर्फीली हवाएं भी चलने लगी, जिससे ठंडक बढ़ गई।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जनवरी के आखिरी दिन भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। बताया कि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, ग्रामीण क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जनवरी के आखिरी दिन भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। बताया कि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, ग्रामीण क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।