शादी की सालगिरह के 13 दिन पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद जिले के लामा गांव के लाल विकास कुमार का शव मंगलवार देर रात गांव पहुंचते ही समूचा इलाका रो पड़ा। विकास को भाई की शादी में 25 फरवरी को आना था। इंतजार में एक-एक दिन गिन रही पत्नी नंदनी शहादत की खबर से ही बेसुध थी।